आमोस 5:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 तुम गरीब से ज़बरदस्ती लगान वसूलते हो,कर के नाम पर उसका अनाज ले लेते हो,+इसलिए तुम गढ़े पत्थरों से जो घर बनाकर रहते हो, उनमें और नहीं रह पाओगे,+तुमने जो बढ़िया अंगूरों के बाग लगाए हैं, उनकी दाख-मदिरा नहीं पी सकोगे।+ आमोस यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण 5:11 “सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र” (यिर्म-मला), पेज 15
11 तुम गरीब से ज़बरदस्ती लगान वसूलते हो,कर के नाम पर उसका अनाज ले लेते हो,+इसलिए तुम गढ़े पत्थरों से जो घर बनाकर रहते हो, उनमें और नहीं रह पाओगे,+तुमने जो बढ़िया अंगूरों के बाग लगाए हैं, उनकी दाख-मदिरा नहीं पी सकोगे।+