9 “सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘तुमने ढेर सारी फसल पाने की उम्मीद की मगर थोड़ी ही पायी और जब तुम उसे अपने घर में लाए तो मैंने उसे फूँककर उड़ा दिया।+ जानते हो मैंने ऐसा क्यों किया? क्योंकि मेरा भवन उजाड़ पड़ा है, फिर भी तुम सब अपने-अपने घर के लिए भाग-दौड़ कर रहे हो।+