3 फिर उसने मुझसे कहा, “यह शाप पूरी पृथ्वी पर पड़नेवाला है। क्योंकि चोरी करनेवाले+ को उसकी सज़ा नहीं मिली, जबकि खर्रे के एक तरफ लिखा है कि चोर को उसकी सज़ा मिलनी चाहिए। और झूठी शपथ खानेवाले+ को सज़ा नहीं मिली, जबकि खर्रे के दूसरी तरफ लिखा है कि ऐसों को सज़ा मिलनी चाहिए।