2 अगर तुम इसे नहीं मानोगे और मेरे नाम की महिमा करने में मन नहीं लगाओगे, तो मैं तुम्हें शाप दूँगा+ और तुम्हारी आशीषों को शाप में बदल दूँगा।+ सच पूछो तो, मैं तुम्हारी आशीषों को शाप में बदल चुका हूँ क्योंकि तुम मेरी आज्ञा पर मन नहीं लगाते।” यह बात सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने कही है।