23 लेकिन अगर तेरी आँखों में ईर्ष्या भरी है,+ तो तेरा सारा शरीर अंधकार से भर जाएगा। अगर शरीर को रौशन करनेवाली तेरी आँख ही अँधेरे में हो, तो तू कितने गहरे अंधकार में होगा!
23 लेकिन अगर तेरी आँख बुरी बातों पर लगी है, तो तेरा सारा शरीर अंधियारा होगा। इसलिए अगर तेरी आँख ही जिसे शरीर को रौशन करना था असल में अंधियारी हो गयी है, तो तू* कितने गहरे अंधकार में है!