-
लूका 10:21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
21 उसी घड़ी वह पवित्र शक्ति से भर गया और खुशी से फूला नहीं समाया और बोला, “हे पिता, स्वर्ग और पृथ्वी के मालिक, मैं सबके सामने तेरी बड़ाई करता हूँ कि तूने ये बातें बुद्धिमानों और ज्ञानियों+ से तो बड़े ध्यान से छिपाए रखीं, मगर नन्हे-मुन्नों पर प्रकट की हैं। क्योंकि हे पिता, तुझे यही तरीका मंज़ूर है।+
-
-
लूका 10:21नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
21 उसी घड़ी वह पवित्र शक्ति और बड़े आनंद से भर गया और बोला: “हे पिता, स्वर्ग और पृथ्वी के मालिक, मैं सबके सामने तेरी बड़ाई करता हूँ कि तू ने ये बातें बुद्धिमानों और ज्ञानियों से तो बहुत ध्यान से छिपाए रखीं, मगर बच्चों पर ज़ाहिर की हैं। हाँ, हे पिता, क्योंकि तुझे ऐसा ही करना मंज़ूर हुआ।
-