21 मगर जितनों ने भी उसके बारे में सुना, वे सब दंग रह गए और कहने लगे, “यह तो वही आदमी है न, जो यरूशलेम में यीशु का नाम लेनेवालों पर ज़ुल्म कर रहा था?+ क्या वह यहाँ भी इसी इरादे से नहीं आया था कि चेलों को गिरफ्तार करके* प्रधान याजकों के पास ले जाए?”+
21 मगर जितनों ने भी सुना वे सब दंग रह गए और कहने लगे: “क्या यह वही आदमी नहीं जो यरूशलेम में यीशु के चेलों को* तबाह करता था और यहाँ भी इसी इरादे से आया था कि उन्हें गिरफ्तार कर प्रधान याजकों के पास ले जाए?”