3 “मैं एक यहूदी हूँ। मेरा जन्म किलिकिया के तरसुस शहर में हुआ था। मगर मैंने यहाँ यरूशलेम शहर में खुद गमलीएल से शिक्षा पायी और हमारे बापदादों के कानून की एक-एक बारीकी का मुझे सख्ती से पालन करना सिखाया गया। मैं परमेश्वर की सेवा में बहुत जोशीला था, जैसे आज तुम सब हो।