-
प्रेषितों 22:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
5 मेरी इन बातों की गवाही महायाजक और मुखियाओं की पूरी सभा दे सकती है। मैंने उनसे दमिश्क के यहूदी भाइयों के नाम चिट्ठियाँ भी ली थीं। और वहाँ के लिए निकल पड़ा ताकि वहाँ जो लोग इस ‘राह’ को मानते थे, उन्हें गिरफ्तार करके यरूशलेम ले आऊँ और उन्हें सज़ा दिलाऊँ।
-
-
प्रेषितों 22:5नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
5 मैं जो कह रहा हूँ इसकी गवाही महायाजक और बुज़ुर्गों की पूरी सभा दे सकती है। मैंने उनसे दमिश्क के यहूदी भाइयों के नाम चिट्ठियाँ भी माँगी थीं। वहाँ इस मार्ग के माननेवाले जो थे उनको मैं गिरफ्तार कर यरूशलेम लाने के लिए निकल पड़ा था ताकि उन्हें सज़ा दिलाऊँ।
-