-
रोमियों 4:16नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
16 इसलिए, वारिस होने का यह वादा अब्राहम को विश्वास दिखाने की वजह से मिला। इस तरह, इस वादे से असल में परमेश्वर की महा-कृपा ज़ाहिर हुई। यह वादा विश्वास दिखाने की वजह से मिला था, इसलिए यह वादा न सिर्फ उनके लिए है जो कानून पर चलते हैं, बल्कि उनके लिए भी है जो अब्राहम की तरह विश्वास पर चलते हैं। (वह हम सबका पिता है,
-