4 अगर कोई आकर किसी और यीशु का प्रचार करता है, जिसका प्रचार हमने नहीं किया या जो शक्ति तुम्हारे मन पर पहले काम कर रही थी, उसके बजाय कोई तुम्हें किसी और तरह का मन का रुझान देता है, या जो खुशखबरी तुमने स्वीकार की थी उसे छोड़ कोई और ही खुशखबरी सुनाता है, तो तुम बड़ी आसानी से उसकी बात मान लेते हो।