4 वाकई वह कमज़ोर हालत में काठ पर लटकाकर मार डाला गया, फिर भी वह परमेश्वर की ताकत से ज़िंदा है।+ यह भी सच है कि हम भी उसकी तरह कमज़ोर हैं, मगर हम उसके साथ जीएँगे+ और यह परमेश्वर की उसी ताकत से होगा जो तुम्हारे अंदर काम करती है।+
4 यह सच है कि वह कमज़ोर हालत में* सूली पर चढ़ाया गया, फिर भी वह परमेश्वर की ताकत से ज़िंदा है। यह भी सच है कि जैसा वह पहले कमज़ोर था वैसे हम भी अभी कमज़ोर हैं, मगर हम उसके साथ जीएँगे और यह परमेश्वर की उसी ताकत से होगा जो तुम्हारे बीच काम करती है।