1यह चिट्ठी मुझ पौलुस की तरफ से है। मुझे न इंसानों की तरफ से और न किसी इंसान के ज़रिए प्रेषित ठहराया गया बल्कि परमेश्वर हमारे पिता+ ने मुझे यीशु मसीह के ज़रिए प्रेषित ठहराया,+ जिसे उसने मरे हुओं में से ज़िंदा किया था।
1मैं पौलुस, न तो इंसानों की तरफ से और न किसी इंसान के ज़रिए प्रेषित* हूँ, बल्कि परमेश्वर हमारे पिता ने मुझे यीशु मसीह के ज़रिए प्रेषित ठहराया है, जिसे उसने मरे हुओं में से जी उठाया।