12 वे सभी जो बाहरी दिखावे से इंसानों को खुश करना चाहते हैं,* वे ही तुम्हारा खतना करवाने के लिए तुम पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि मसीह के यातना के काठ* की वजह से उन्हें ज़ुल्म न सहना पड़े।
12 वे सभी जो बाहरी दिखावे से इंसानों को खुश करना चाहते हैं, वे ही तुम्हारा खतना करवाने के लिए तुम पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि मसीह यीशु की यातना की सूली* की वजह से उन्हें ज़ुल्म न सहना पड़े।