10 हम परमेश्वर के हाथ की कारीगरी हैं और मसीह यीशु के साथ एकता में हैं+ इसलिए अच्छे काम करने के लिए हमारी सृष्टि की गयी थी।+ परमेश्वर ने पहले से तय कर दिया था कि हम ये काम करें।
10 इसलिए कि हम उसी के हाथों की कारीगरी हैं और हमें मसीह यीशु के साथ एकता में उन अच्छे कामों के लिए सिरजा गया था, ताकि हम वे अच्छे काम करें* जिन्हें परमेश्वर ने पहले से हमारे लिए तय कर दिया है।