5 सच है कि कानून के मुताबिक लेवी के बेटों+ में से जिन्हें याजकपद मिलता है, उन्हें आज्ञा दी गयी है कि वे लोगों से यानी अपने भाइयों से दसवाँ हिस्सा इकट्ठा करें,+ इसके बावजूद कि उनके भाई अब्राहम के ही वंशज हैं।
5 सच है कि लेवी के बेटों में से जो अपना याजकपद पाते हैं, उन्हें मूसा के कानून के मुताबिक यह आज्ञा मिली है कि वे लोगों से यानी अपने भाइयों से दसवाँ हिस्सा इकट्ठा करें, हालाँकि इनके ये भाई अब्राहम के वंशज* हैं।