9 अगर कोई तुम्हें चोट पहुँचाए तो बदले में उसे चोट मत पहुँचाओ+ और अगर कोई तुम्हारी बेइज़्ज़ती करे तो बदले में उसकी बेइज़्ज़ती मत करो।+ इसके बजाय, उसका भला करो*+ क्योंकि तुम इसी राह पर चलने के लिए बुलाए गए हो ताकि विरासत में आशीष पा सको।
9 बुराई का बदला बुराई से न दो, न ही गाली के बदले गाली दो। इसके बजाय, उनके साथ भलाई करो,* क्योंकि तुम इसी राह पर चलने के लिए बुलाए गए हो, ताकि विरासत में आशीष पा सको।