20 जिन्होंने नूह के दिनों में परमेश्वर की आज्ञा के खिलाफ काम किया था, जब परमेश्वर सब्र से इंतज़ार कर रहा था+ और नूह का जहाज़ बन रहा था,+ जिस पर सवार होकर चंद लोग यानी आठ लोग* पानी से बचाए गए थे।+
20 जिन्होंने उस वक्त के दौरान परमेश्वर की आज्ञा के खिलाफ काम किया था, जब नूह के दिनों में परमेश्वर सब्र दिखाते हुए इंतज़ार कर रहा था और उस दौरान नूह का जहाज़* बन रहा था, जिस पर सवार होकर चंद लोग यानी आठ जन पानी से बच निकले थे।