4 वाकई, परमेश्वर उन स्वर्गदूतों को भी सज़ा देने से पीछे नहीं हटा जिन्होंने पाप किया था।+ मगर उन्हें तारतरस* में फेंक दिया+ और ज़ंजीरों से बाँधकर वहाँ घोर अंधकार* में डाल दिया ताकि सज़ा पाने के समय तक वे वहीं रहें।+
4 वाकई, परमेश्वर उन स्वर्गदूतों को भी जिन्होंने पाप किया, सज़ा देने से पीछे नहीं हटा, मगर उन्हें तारतरस* कहलानेवाली कैद के घोर अंधकार से भरे गड्ढों में डाल दिया, जहाँ वे गिरी हुई दशा में हैं और सज़ा पाने का इंतज़ार कर रहे हैं।