-
यहूदा 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 वे तुम्हारे साथ दावतों* में खाते-पीते हैं मगर पानी में छिपी चट्टानों जैसे हैं।+ वे ऐसे चरवाहे हैं जो सिर्फ अपना पेट भरते हैं और ऐसा करने से नहीं डरते।+ वे बिन पानी के ऐसे बादल हैं जिन्हें हवा यहाँ-वहाँ उड़ा ले जाती है।+ वे ऐसे पेड़ हैं जिनमें मौसम आने पर भी फल नहीं लगते। वे पूरी तरह मर चुके हैं* और उन्हें जड़ से उखाड़ दिया गया है।
-
-
यहूदा 12नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
12 ये समुद्र के पानी में छिपी चट्टानें हैं। ये तुम्हारे भाईचारे की दावतों में तुम्हारे साथ खाते-पीते हैं। ये ऐसे चरवाहे हैं जिन्हें सिर्फ अपना पेट भरने का ध्यान रहता है और परमेश्वर से नहीं डरते। ये बिन पानी के ऐसे बादल हैं जिन्हें हवा यहाँ-वहाँ उड़ा ले जाती है। ये ऐसे पेड़ हैं जिनमें मौसम आने पर भी कोई फल नहीं लगता। ये पूरी तरह मर चुके हैं* और इन्हें जड़ से उखाड़ दिया गया है।
-