10 तू जो ज़ुल्म सहने पर है, उससे मत डर। देखो! शैतान तुम में से कुछ लोगों को कैद में डलवाता रहेगा ताकि तुम पूरी हद तक परखे जाओ और तुम्हें दस दिन तक क्लेश हो। लेकिन चाहे मौत ही क्यों न आए, तुम खुद को विश्वासयोग्य साबित करो और मैं तुम्हें ज़िंदगी का ताज दूँगा।