9 देख! जो शैतान के दल के हैं और खुद को यहूदी कहते हैं मगर हैं नहीं बल्कि झूठ बोलते हैं, उन्हें मैं तेरे बस में कर दूँगा—देख! मैं उन्हें तेरे पास ले आऊँगा और उन्हें तेरे पैरों पर झुकाऊँगा और वे तुझे झुककर प्रणाम करेंगे, जिससे वे जान लेंगे कि मैं तुझसे प्यार करता हूँ।