3 वे सब एक टोली बनाकर मूसा और हारून के खिलाफ खड़े हुए+ और उनसे कहने लगे, “बहुत हो चुकी तुम्हारी नेतागिरी! तुम क्या समझते हो, तुम ही अकेले पवित्र हो? इस मंडली का हर इंसान पवित्र है+ और यहोवा उनके बीच है।+ फिर तुम क्यों यहोवा की मंडली से खुद को ऊँचा उठा रहे हो? तुम क्यों उसके अधिकारी बन बैठे हो?”