13 अब उठ और लोगों को तैयार कर।+ उनसे कहना, ‘कल के लिए तैयार हो जाओ क्योंकि इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, “हे इसराएल के लोगो, तुम्हारे बीच कोई है जो नाश के लायक ठहराया गया है। जब तक तुम उसे अपने बीच से मिटा नहीं देते, तब तक तुम अपने दुश्मनों के आगे टिक नहीं पाओगे।