31 ठीक जैसे यहोवा के सेवक मूसा ने इसराएलियों को आज्ञा दी थी और मूसा के कानून की किताब+ में भी लिखा था, “तुम ऐसे पत्थरों से एक वेदी बनाना, जिन पर लोहे का औज़ार न चलाया गया हो।”+ उस वेदी पर इसराएलियों ने यहोवा के लिए होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ायीं।+