17 हारकर शिमशोन ने उसे सबकुछ बता दिया। उसने कहा, “अब तक मेरे सिर पर कभी उस्तरा नहीं चलाया गया है। क्योंकि मुझे अपनी माँ के गर्भ से ही परमेश्वर के लिए नाज़ीर चुना गया था।+ अगर मेरे बाल काट दिए जाएँ, तो मेरी ताकत खत्म हो जाएगी और मैं बाकी आदमियों की तरह हो जाऊँगा।”