रूत 3:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 इस पर बोअज़ ने कहा, “यहोवा तुझे आशीष दे मेरी बेटी। तूने पहले भी अपने अटल प्यार का सबूत दिया है,+ मगर इस बार तूने और भी बढ़कर इसका सबूत दिया है। क्योंकि तू किसी जवान आदमी के पीछे नहीं गयी, फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब। रूत यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण 3:10 विश्वास की मिसाल, पेज 47
10 इस पर बोअज़ ने कहा, “यहोवा तुझे आशीष दे मेरी बेटी। तूने पहले भी अपने अटल प्यार का सबूत दिया है,+ मगर इस बार तूने और भी बढ़कर इसका सबूत दिया है। क्योंकि तू किसी जवान आदमी के पीछे नहीं गयी, फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब।