9 और तुम देखना कि गाड़ी किधर जाती है। अगर वह बेत-शेमेश+ जानेवाली सड़क पर जाए जहाँ से संदूक लाया गया है, तो जान लेना कि हम पर यह बड़ी मुसीबत इसराएल का परमेश्वर ही लाया है। लेकिन अगर गाड़ी उधर नहीं जाती, तो हम जान जाएँगे कि यह कहर उसकी वजह से नहीं है बल्कि यह एक इत्तफाक है।”