-
1 शमूएल 9:24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 तब रसोइया गया और बलिदान के गोश्त में से पाया उठाकर लाया और उसे शाऊल के सामने परोसा। शमूएल ने शाऊल से कहा, “तेरे सामने जो परोसा गया है वह तेरे लिए ही रखा गया था। इसे खा क्योंकि उन्होंने यह हिस्सा इस मौके पर खास तेरे लिए रखा था। मैंने उन्हें बताया था कि मैंने कुछ मेहमान बुलाए हैं।” तब शाऊल ने शमूएल के साथ बैठकर खाया।
-