1 शमूएल 10:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 वहाँ उसने लोगों से कहा, “इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘मैंने ही इसराएल को मिस्र से निकाला था।+ मैंने तुम लोगों को मिस्र के हाथ से और उन सभी राज्यों से छुड़ाया था जो तुम पर ज़ुल्म करते थे।
18 वहाँ उसने लोगों से कहा, “इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने कहा है, ‘मैंने ही इसराएल को मिस्र से निकाला था।+ मैंने तुम लोगों को मिस्र के हाथ से और उन सभी राज्यों से छुड़ाया था जो तुम पर ज़ुल्म करते थे।