8 तुम सबने मिलकर मेरे खिलाफ साज़िश की है! जब मेरे बेटे ने यिशै के बेटे के साथ करार किया+ तब तुममें से किसी ने मुझे खबर नहीं दी। तुम्हें मुझसे कोई हमदर्दी नहीं। किसी ने मुझे नहीं बताया कि मेरे अपने बेटे ने मेरे सेवक को मेरे खिलाफ भड़काया है और आज वह सेवक मुझ पर हमला करने के लिए घात लगाए बैठा है।”