16 ऐसी लापरवाही दिखाकर तूने ठीक नहीं किया। यहोवा के जीवन की शपथ, तुझे मौत की सज़ा मिलनी चाहिए क्योंकि तूने अपने मालिक यहोवा के अभिषिक्त जन की हिफाज़त नहीं की।+ अब चारों तरफ नज़र दौड़ाकर देख! राजा के सिरहाने जो भाला और पानी की सुराही+ थी वह कहाँ है?”