6 इसलिए आकीश+ ने दाविद को बुलाया और उससे कहा, “यहोवा के जीवन की शपथ, तू एक सीधा-सच्चा इंसान है। मैं तो बहुत खुश हूँ कि तू मेरी सेना के साथ युद्ध करने चला है,+ क्योंकि जब से तू मेरे पास आया है तब से लेकर आज तक मैंने तुझमें कोई बुराई नहीं पायी।+ मगर बाकी सरदारों को तुझ पर भरोसा नहीं है।+