20 तू कल ही तो आया था और आज मैं तुझे कैसे मजबूर करूँ कि तू भी हमारे साथ जगह-जगह भटकता रहे? मैं तुझसे कैसे कह सकता हूँ कि मैं जब जहाँ जाऊँ तू भी हमारे साथ आ? तू लौट जा और अपने भाइयों को भी साथ ले जा। यहोवा तुझे अपने अटल प्यार का सबूत दे और तेरा विश्वासयोग्य बना रहे!”+