43 मगर इसराएल के लोगों ने यहूदा के लोगों से कहा, “इस राज्य के दस हिस्से हमारे हैं, इसलिए दाविद पर तुमसे ज़्यादा हमारा हक बनता है। तो फिर तुमने क्यों हमें तुच्छ समझा? क्या यह सही नहीं होता कि राजा को लाने के लिए पहले हम जाते?” फिर भी, इसराएल के आदमी यहूदा के आदमियों से बहस जीत न सके।