25 उन्होंने वहाँ के शहरों को ढा दिया और उनका हर उपजाऊ खेत पत्थरों से भर दिया। उन्होंने उनके पानी के सभी सोते बंद कर दिए+ और उनके सभी अच्छे-अच्छे पेड़ काट डाले।+ आखिर में सिर्फ कीर-हरासत+ शहर की पत्थर की दीवारें बच गयीं। फिर गोफन चलानेवाले सैनिकों ने उसे घेर लिया और ढा दिया।