4 भविष्यवक्ताओं के बेटों+ में से एक आदमी की मौत हो गयी थी और उसकी विधवा एलीशा के पास आकर अपना दुखड़ा रोने लगी, “मेरे पति की मौत हो गयी है। तू अच्छी तरह जानता है कि तेरा सेवक हमेशा यहोवा का डर मानता था।+ उसने एक आदमी से कर्ज़ लिया था और अब वह आदमी मेरे दोनों बच्चों को दास बनाकर ले जाने आया है।”