15 इसके बाद नामान अपने सेवकों की पूरी टोली के साथ वापस सच्चे परमेश्वर के सेवक के पास गया+ और उसके सामने खड़ा हुआ। उसने कहा, “अब मैं जान गया हूँ कि पूरी धरती पर सिर्फ इसराएल में ही परमेश्वर है, और कहीं नहीं।+ अब मेहरबानी करके अपने सेवक के हाथ से यह तोहफा कबूल कर।”