12 राजा रात को ही उठा और उसने अपने सेवकों से कहा, “यह ज़रूर सीरिया के लोगों की चाल है। वे जानते हैं कि हम भूख से मर रहे हैं,+ इसलिए वे यह सोचकर कहीं मैदान में छिप गए हैं कि जैसे ही इसराएली शहर से बाहर आएँगे हम उन्हें ज़िंदा पकड़ लेंगे और उनके शहर में घुस जाएँगे।”+