17 उसने राजा से कहा, “पूरब की तरफवाली खिड़की खोल।” उसने खिड़की खोली। एलीशा ने कहा, “चला तीर!” उसने तीर चलाया। एलीशा ने कहा, “यह यहोवा से मिलनेवाली जीत का तीर है, सीरिया पर मिलनेवाली जीत का तीर! तू अपेक+ में सीरिया को तब तक मारता रहेगा जब तक कि तू उसे मिटा नहीं देता।”