25 फिर उसके सहायक सेना-अधिकारी पेकह+ ने, जो रमल्याह का बेटा था, उसके खिलाफ साज़िश की और अरगोब और अरये के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया। पेकह ने उसे सामरिया में राजमहल की मीनार में मार डाला। पेकह के साथ गिलाद के 50 आदमी थे। पकह-याह का कत्ल करने के बाद पेकह खुद राजा बन गया।