4 कुछ समय बाद अश्शूर के राजा को पता चला कि होशेआ उसके खिलाफ साज़िश कर रहा है क्योंकि होशेआ ने मिस्र के राजा सो के पास अपने दूत भेजे थे+ और उसने अश्शूर के राजा को कर लाकर नहीं दिया, जैसे वह बीते सालों में दिया करता था। इसलिए अश्शूर के राजा ने होशेआ को पकड़ लिया और कैद में डाल दिया।