49 हारून और उसके बेटे+ होम-बलि की वेदी पर बलिदान चढ़ाते थे ताकि उसका धुआँ उठे,+ धूप की वेदी पर धूप जलाते थे+ और सबसे पवित्र चीज़ों से जुड़ी ज़िम्मेदारियाँ निभाते थे। वे इसराएल के लिए प्रायश्चित करते थे।+ इस तरह वे वह सारा काम करते थे जिसकी आज्ञा सच्चे परमेश्वर के सेवक मूसा ने दी थी।