11 तब दाविद ऊपर बाल-परासीम+ गया और वहाँ उसने पलिश्तियों को मार गिराया। दाविद ने कहा, “सच्चा परमेश्वर मेरे आगे-आगे जाकर पानी की तेज़ धारा की तरह मेरे दुश्मनों पर टूट पड़ा और मेरे हाथों उनका नाश कर दिया।” इसीलिए उन्होंने उस जगह का नाम बाल-परासीम रखा।