22 रास्ते में दुश्मनों से बचने के लिए राजा से सैनिक और घुड़सवार माँगने में मुझे संकोच हो रहा था क्योंकि मैंने राजा से कहा था, “हमारे परमेश्वर का हाथ उन सब पर रहता है जो उसकी खोज में रहते हैं।+ मगर जो उसे छोड़ देते हैं उसका क्रोध उन पर भड़क उठता है और वह उनके खिलाफ अपनी शक्ति दिखाता है।”+