10 वह दिन सारे जहान के मालिक, सेनाओं के परमेश्वर यहोवा का दिन है, जब वह अपने दुश्मनों से बदला लेगा। तलवार उन्हें जी-भरकर खाएगी और उनके खून से अपनी प्यास बुझाएगी, क्योंकि सारे जहान के मालिक, सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने उत्तर के देश में फरात नदी+ के किनारे एक बलिदान तैयार किया है।