9 तू लोगों से कहना, ‘सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “क्या यह बेल फूलेगी-फलेगी? क्या कोई आकर उसकी जड़ें उखाड़ नहीं देगा?+ फिर क्या उसके फल सड़ नहीं जाएँगे और अंकुर मुरझा नहीं जाएँगे?+ वह इतनी सूख जाएगी कि उसे जड़ से उखाड़ने के लिए किसी मज़बूत हाथ की या बहुत-से लोगों की ज़रूरत नहीं होगी।