दानियेल 4:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 उसी पल यह बात नबूकदनेस्सर पर पूरी हो गयी। उसे इंसानों के बीच से खदेड़ दिया गया और वह बैलों की तरह घास-पत्ते खाने लगा। उसका शरीर आकाश की ओस से भीगता रहा। उसके बाल उकाबों के पंखों जैसे लंबे हो गए और नाखून पक्षियों के चंगुलों जैसे हो गए।+ दानियेल यहोवा के साक्षियों के लिए खोजबीन गाइड—2019 संस्करण 4:33 खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!, पाठ 32 दानिय्येल की भविष्यवाणी, पेज 90
33 उसी पल यह बात नबूकदनेस्सर पर पूरी हो गयी। उसे इंसानों के बीच से खदेड़ दिया गया और वह बैलों की तरह घास-पत्ते खाने लगा। उसका शरीर आकाश की ओस से भीगता रहा। उसके बाल उकाबों के पंखों जैसे लंबे हो गए और नाखून पक्षियों के चंगुलों जैसे हो गए।+