-
मत्ती 1:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
यहोशापात से यहोराम+
और यहोराम से उज्जियाह पैदा हुआ।
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
यहोराम से उज्जियाह पैदा हुआ: इसका मतलब यह नहीं कि यहोराम उज्जियाह का पिता था बल्कि वह उसका पुरखा था। वंशावली में अकसर इस तरह जानकारी दी गयी है। पहला इत 3:11, 12 के मुताबिक, दाविद के वंश में यहोराम और उज्जियाह (अजरयाह भी कहलाता था) के बीच तीन और राजा हुए थे (अहज्याह, यहोआश और अमज्याह)। मगर इस वंशावली में उनके नाम नहीं दिए गए क्योंकि वे दुष्ट थे।
-
-