-
मत्ती 2:6नयी दुनिया अनुवाद—मसीही यूनानी शास्त्र
-
-
6 ‘हे यहूदा के इलाके के बेतलेहेम, तू यहूदा के प्रधानों के बीच किसी भी मायने में सबसे छोटा शहर नहीं; क्योंकि तुझी में से इस्राएल का सबसे बड़ा प्रधान निकलेगा जो चरवाहे की तरह मेरी प्रजा इस्राएल की अगुवाई करेगा।’ ”
-
-
दुनिया के लिए सच्ची रौशनीयीशु की ज़िंदगी—एक अनोखी दास्तान—वीडियो गाइड
-
-
ज्योतिषी आते हैं; हेरोदेस की साज़िश (यीशु की ज़िंदगी 1 50:25–55:52)
-
-
मत्ती अध्ययन नोट—अध्याय 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
किसी भी मायने में सबसे छोटा शहर नहीं: यहाँ लिखी मी 5:2 की भविष्यवाणी से पता चलता है कि हालाँकि बेतलेहेम की आबादी बहुत कम थी (यूह 7:42 में उसे गाँव कहा गया है) और उसके पास राज करने का कोई अधिकार नहीं था, फिर भी उसका बहुत बड़ा नाम होता। उसमें से सबसे बड़ा राज करनेवाला निकलता जो चरवाहे की तरह परमेश्वर की प्रजा इसराएल की अगुवाई करता।
-